MP उपचुनाव 2020: विश्वास सारंग का बड़ा दावा- परिणाम वाले दिन प्रदेश में नहीं रहेंगे कमलनाथ

विश्वास सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। “कमलनाथ(kamalnath) ने अपने कार्यकाल में विकास में कोई कमी नहीं आने दी है। कमलनाथ ने विकास तो किया है लेकिन सिर्फ अपने गुर्गों का, प्रदेश का नहीं”  यह कहना है शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग(Vishwas sarang) का। मध्य प्रदेश(madhya pradesh) में आगामी 28 सीटों पर उपचुनाव(by election) को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टी सत्ताधारी पार्टियों पर उनके वचन पत्र का जवाब मांग रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी(bjp) लगातार कांग्रेस(congress) को उनके 15 महीने के शासनकाल पर घेरती नजर आ रही है। इसी बीच विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर बड़ा हमला किया है।

सारंग ने कहा है कमलनाथ के 15 महीने के दौरान ने प्रदेश में 1 इंच नई सड़कों का निर्माण हुआ ना ही अतिरिक्त बिजली उत्पादन। वही शिवराज सरकार में शुरू हुई जन हितैषी योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया। विश्वास सारंग(vishwas sarang) ने कहा है कमलनाथ(kamalnath) को मध्य प्रदेश के वासियों से कोई मतलब नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi