मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअली होंगे सभी कार्यक्रमों में शामिल

Pooja Khodani
Updated on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) कोरोना की चपेट में आ गए है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।वही वे अब वर्चुअली सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि वे बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं भी वर्चुअली शामिल रहेंगे।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, अब भी 18 पद रिक्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि मैंने अपना RTPCR कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं ।मुझे सामान्य लक्षण है । कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है । आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा । बुधवार संत शिरोमणि रविदास जयंती(Sant Shiromani Ravidas Jayanti) के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा ।पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आये लोगों से अनुरोध है कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें, तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करें।

MP Weather: आज इन जिलों में बारिश के आसार, देखें अपने शहर का हाल, इन राज्यों में बर्फबारी-वर्षा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में अब #COVID19 पॉज़िटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है।आज 1,222 केस (MP Corona Update Today) आये हैं।यद्यपि कोविड का प्रकोप कम हो गया है परंतु ख़तरा पूरी तरह से टला नही है।सावधानी ज़रूरी है।आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है।लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें,अनावश्यक भीड़ से बचें।

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअली होंगे सभी कार्यक्रमों में शामिल


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News