MP College : UG-PG छात्रों के लिए राहत भरी खबर, विभाग ने लिया बड़ा फैसला

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों (private colleges) को खोल दिया गया है। Corona में बंद पड़े MP College को खोलने के साथ ही अब छात्रों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। दरअसल पहले के नियम के मुताबिक जिन छात्रों का Vaccine नहीं हुआ था, उन्हें कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अब 18 वर्ष से कम उम्र की आयु के बिना वैक्सीन वाले छात्रों को क्लास में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में नियमित कक्षाओं की शुरुआत होने के बाद ही अब छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। MP College में अब बिना वैक्सीन वाले छात्र भी कक्षा में प्रवेश कर पाएंगे। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने अपने नियम में संशोधन किया है। मामले में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी कॉलेज और प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष से कम है। उन्हें कॉलेज जाने से रोका जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi