MP: लव जिहाद कानून के ड्राफ्ट पर कांग्रेस की आपत्ति, गर्माई सियासत

Love Jihad in Indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बाद अब मध्य प्रदेश (madya pradesh) में भी लव जिहाद (Love jihad) पर कानून बनाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बीजेपी (BJP) ने इसके लिए ड्राफ्ट (draft) भी तैयार कर लिय है। हालांकि बीजेपी के लव जिहाद ड्राफ्ट पर कांग्रेस (congress) ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि जब तक पुराने कानून को खत्म नहीं कर दिया जाएगा। तब तक सरकार नए कानून नहीं ला सकती है।

दरअसल कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए नया ड्राफ्ट वाहवाही के लिए तैयार किया है क्योंकि शिवराज सरकार (shivraj government) को 1968 में बने पुराने कानून को खत्म करना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार पुराने कानून में ही संशोधन कर सकती है। कांग्रेस की लीगल सेल (congress legal cell) ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस विधेयक की बात शिवराज सरकार अपने नए ड्राफ्ट में कर रही है। वह विधेयक 1968 के दौरान तैयार किया गया है। कांग्रेस के लीगल सेल का सवाल है कि 1968 के बने इस कानून में अब तक कितने केस दर्ज किए गए हैं और कितने आरोपी इस मामले में सजा के पात्र हुए हैं। बीजेपी को इन सब विषयों पर अपने डेटा पेश करना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi