भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में फिर से Corona केसों में बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार को Corona के 11 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। दरअसल 20 नवंबर को फिर से 11 मामले सामने आए हैं। जिसमें भोपाल और इंदौर में भी केस तेजी से बढ़ी है। राजधानी भोपाल से चार संघ में जबकि इंदौर से तीन की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि कुमारी स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे।
बता दें कि संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच प्रदेश में संक्रमण दर 0.01% जबकि रिकवरी रेट 98.66% पर बना हुआ है। इधर शनिवार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 8 करोड़ के पास पहुंच गया है शिव शिवराज ने लोगों से वैक्सीन के दोनों दूध लेने और जीवन बचाने की अपील की है। सीएम शिवराज ने कहा कि आगामी माह में 100% समुदाय को वैक्सिन की दोनो डोज का काम पूरा कर लिया जाएगा।
Read More: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लगी याचिका में खेल एवं युवा कल्याण विभाग को फटकार..
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने यह तय किया है कि दिसम्बर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रंखला चलाई जा रही है। इसमें सभी विभाग सहयोगी की भूमिका में हैं।
पिछले 9 दिन में 74 केस मिले है और पिछले 5 दिन में भोपाल में सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस मिले थे, प्रदेश में 20 नवंबर तक 8 करोड़ 37 हजार 319 पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें से 5 करोड़ 6 लाख 9 हजार 455 को वैक्सीन की प्रथम डोज और 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 864 नागरिकों को दोनों डोज लग चुकी हैं।