बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 39 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, नरेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल

MP Election: भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । जिसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश में मानो सियासी भूचाल आ गया है। इस सूची को जारी करने के साथ ही भाजपा ने साफ तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं बरतना चाहते हैं।

इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय लड़ेंगे चुनाव

इस लिस्ट में खास बात यह भी है कि भाजपा सरकार ने 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया। जारी हुई सूची के अनुसार दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह को टिकट तो वही नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी विधानसभा टिकट दिया गया है। दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से चुनाव लडेंगे।

ग्वालियर-चम्बल में पकड़ बनाने के लिए बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट

इतना ही नहीं खास बात इस सूची में यह भी है कि ग्वालियर चंबल संभाग की कई सीटों पर जहां बीजेपी की पकड़ कमजोर होती हुई नजर आ रही थी। वहां संगठन ने दावेदारों का ऐलान कर दिया है। शिवपुरी से दुर्गलाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, भितरवार से मोहन सिंह राठौड़, डबरा से इमरती देवी, सेवाड़ा से प्रदीप अग्रवाल और करेरा से रमेश खटीक को टिकट दिया है।

अब देखने लायक बात यह भी होगी की इन सभी प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस किन नाम को लेकर आती है। हालांकि प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश के आज के दौरे के बाद किन्ही बड़ी घोषणाओं के कयास लगाए जा रहे थे। इस सूची को देखकर लग रहा है कि इसे पूर्ण बहुमत को नजर में रखकर तैयार किया गया है।

 

बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 39 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, नरेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल

 

 

बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 39 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, नरेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल

बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 39 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, नरेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल

 

 

 

बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची, 39 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, नरेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News