MP News: मंत्री अरविंद भदौरिया ने तुड़वाया करणी सैनिकों का अनशन, निष्कर्ष निकालने की कही बात

MP News

MP News Hindi: मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria) ने भोपाल (Bhopal)  में 4 दिनों से अनशन पर बैठे पांच करणी सैनिकों का अनशन जूस पिलाकर तुड़वा दिया है। अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर यह करणी सैनिक अनशन पर बैठे हुए थे। मंत्री ने उन्हें बातचीत कर मामले का निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है।

भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सैनिक यह आंदोलन कर रहे थे। 21 में से 18 मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन चुकी है और अन्य तीन मांगे समेत आरक्षण और एट्रोसिटी पर चर्चा किए जाने के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई है। आज अरविंद भदौरिया करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर से मिलने के लिए जंबूरी मैदान पहुंचे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।