MP News: गृह मंत्रालय के आदेश पर BJP नेता को एतराज, की यह मांग

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में Corona संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार (shivraj government) ने धार्मिक स्थलों के लिए नए आदेश जारी किए थे। हालाकि 19 जुलाई को जारी किए गए आदेश पर अब सियासत गरमा गई है। मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि गृह विभाग के बुद्धिमान अधिकारी के मुताबिक मंदिर में एक समय में 50 से ज्यादा लोग होंगे तो कोरोना फैल जाएगा लेकिन ईदगाह में नहीं फैलेगा। वहीं उन्होंने मांग की थी कि जल्द से जल्द इस आदेश को निरस्त किया जाए। जिस पर अब गृह विभाग द्वारा नया संशोधित आदेश जारी किया गया है।

दरअसल नए आदेश के मुताबिक ईदगाह को छोड़कर सभी धार्मिक पूजा स्थलों में एक समय में 50 व्यक्ति पूजा अर्चना कर सकेंगे। हालांकि ईदगाह में एक समय में 6 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। जारी किए गए आदेश मुताबिक धार्मिक पूजा स्थल पर Corona प्रोटोकॉल के जरिए ही पूजा-अर्चना कराई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi