MP News: लापरवाही पर सख्त स्वास्थ्य विभाग, 2500 ANM पर कार्रवाई, रोकी गई प्रोत्साहन राशि

rupees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों अधिकारी-कर्मचारियों को शिवराज सरकार (shivraj government) से बनी हुई है। काम में अनियमितता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (health department) में कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है इस दौरान प्रदेश के 2500 ANM के अगस्त माह के विशेष प्रोत्साहन राशि (special incentive) पर रोक लगा दी गई है।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गर्भवती महिला बच्चों की जानकारी अनमोल App (Anmol App) पर दर्ज करानी होती है। लेकिन ANM की तरफ से कुछ समय पहले अनमोल एप में जानकारी दर्ज कराने में गड़बड़ी और नेटवर्क (network) की समस्या बताकर एंट्री करने से मना किया गया था। साथ ही टेबलेट CMHO को जमा कर दिए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi