MP: एरियर पर अधिकारी-कर्मचारियों को झटका, अगले बजट में मिलेगी राहत

सातवें वेतनमान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 10 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को 2021-22 के वित्तीय वर्ष में कुछ राहत मिल सकती है। इसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनर को महंगाई भत्ता मिल सकता है। इस मामले में वित्त विभाग ने सभी विभागों को डीए की गणना के साथ अपना प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

दरअसल बजट (budget) की तैयारी में लगे वित्त विभाग (finance department) ने सभी विभागों से 25 फीसदी की गणना के साथ अपना प्रस्ताव भेजने की बात कही है। इसके बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों को अगले साल 13 फीसदी डीए का लाभ मिल सकते हैं। वहीं प्रदेश में महंगाई भत्ता (dearness allowance) जुलाई 2021 से लागू होने की संभावना जताई गई है। हालांकि वित्त विभाग की तरफ से तैयार किए जा रहे बजट में इंक्रीमेंट (increment) को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही है। जिससे माना जा रहा है कि जुलाई 2019 में घोषित किए गए 5 फीसद डीए का एरियर (arrears) उन्हें नहीं मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi