MP: अपनी मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की आज भूख हड़ताल

अधिकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhya pradesh) में उपचुनाव(by election) को लेकर सियासी लहर जारी है। इसी बीच अधिकारी-कर्मचारियों की मांग भी रफ्तार पकड़ने लगी है। उपचुनाव को देखते हुए लगातार अधिकारी कर्मचारी सरकार के सामने अपनी मांग रहे थे। संयुक्त कार्यवाही परिषद के बैनर तले आयकर अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को भूख हड़ताल करेंगे।

जानकारी के मुताबिक अधिकारी-कर्मचारी अरेरा हिल्स स्थित आयकर भवन के प्रांगण में सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। संयुक्त कार्यवाही परिषद का कहना है कि अधिकारीगण केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की नीतियों से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। जिसके बाद पदाधिकारियों ने दावा किया है कि आयकर विभाग के 97% अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi