Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP: कर्मचारियों में आक्रोश- सरकार से महंगाई भत्ते से रोक हटाने की मांग

भोपाल।

देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में भी कोरोना(corona) की स्थिति काफी भयावह परिणाम दे रही है। लगातार लग रहे लॉकडाउन(lockdown) की वजह से हर क्षेत्र के कर्मचारियों को आर्थिक तंगी(Financial constraints to employees) का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच शिवराज सरकार(Shivraj government) द्वारा शासकीय सेवकों के एरियर्स(arrears), महंगाई भत्ता(dearness allowance) और वेतन वृद्धि(Salary increment) पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। सरकार के इस निर्णय से शासकीय सेवकों में असंतोष का भाव है। जिसको देखते हुए प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ(Provincial Government College Professors Association) के प्रांत अध्यक्ष कैलाश त्यागी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश त्यागी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वह की गई आर्थिक कटौती पर पुनर्विचार करें और शासकीय सेवकों के वेतन वृद्धि का भुगतान किए जाने का आदेश जारी करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News