MP: आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत, बिगड़ा बजट

petrol-diesel-price-hike-after-union-budget--in-madhya-pradesh-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल और डीजल (petrol-diesal) के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि का असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। हर दिन हो रही मूल्यवृद्धि आम जनता के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है। जिस पर इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सी एल मुकाती (CL Mukati) ने सरकार से बड़ी मांग की है।

दरअसल सी एल मुकाती ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें प्रदेश के आम नागरिकों की जेब पर भारी पडऩे लगी हैं। नागरिकों का कहना है कि पेट्रोल की कीमत बढऩे की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ गया है। वहीं ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को भी डीजल की कीमतें बढऩे की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है बचत जीरो हो गई है। नागरिकों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाने के कड़े प्रयास करना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi