MP Police Promotion: TI बनेंगे कार्यवाहक DSP, आज जारी होगा नोटिफिकेशन

officer Promotion

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जल्द पुलिस इंस्पेक्टर (police inspector) को प्रमोशन (promotion) दिया जाएगा बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने जल्द ही उन्हें प्रमोट करके डीएसपी (DSP) बनाए जाने की बात कही है। इसके बाद ऐसे योग्य और सीनियर TI  जिनकी विभागीय जांच नहीं चल रही है। किसी भी मामले में जिन पर किसी तरह के आरोप नहीं है। ऐसे 250 से अधिक TI को जल्द ही कार्यवाहक DSP पर नियुक्ति दी जाएगी।

इस मामले में आज गृह विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जहां शिवराज सरकार के अनुमोदन के बाद डीजीपी (DGP) द्वारा सभी टीआई को कार्यवाहक DSP की पोस्टिंग (posting) दी जाएगी। हालांकि TI से कार्यवाहक DSP के पद पर प्रोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों के पास सिर्फ पद की वर्दी और शक्तियों के इस्तेमाल का अधिकार होगा लेकिन वह अतिरिक्त वेतनमान (Additional pay scale) या भुगतान की बात नहीं कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi