Hitesh Bajpai on KK Mishra Tweet : इस्लामपुरा का नाम जगदीशपुर क्या हुआ मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया। राजनैतिक पार्टियों के नेता इस निर्णय को लेकर एक दूसरे से सवाल जवाब करने लगे, एक-दूसरे पर छींटाकशी करने लगे। लेकिन बात के पैर खाट से तब बाहर निकलने लगे जब मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने अमित शाह से सवाल कर डाला।
अमित शाह से उनके सरनेम को लेकर पूछा गया सवाल
केके मिश्रा ने ट्विटर के माध्यम से पहले तो भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और फिर अमित शाह से उनके सरनेम को लेकर सवाल पूछ डाला। मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि “सुना है मुस्लिमों और मुगल शासकों के नामों से भाजपाई विचारधारा को बहुत (राजनैतिक) नफ़रत है! कई नामों के साथ आज भोपाल के इस्लामपुरा का नाम भी आज से जगदीशपुर हो गया…बधाई…! गृहमंत्री अमित शाह जी के सरनेम के आगे भी “शाह” लिखा है,क्या अब उसे भी हटाया जायेगा?”
कमलनाथ जी, क्या आप ब्राम्हण और जैन दोनों समुदाय से द्वेष रखते हैं
केंद्रीय गृहमंत्री से किए गए कांग्रेस मीडिया प्रमुख के इस सवाल पर भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेई भड़क गए और उन्होंने के के मिश्रा के सवाल को जैन समुदाय के खिलाफ बताया। इतना ही नहीं वाजपेई ने मिश्रा के ट्वीट पर कमलनाथ से भी सीधा सवाल पूछा है। हितेश वाजपेई ने ट्वीट कर लिखा कि “ये कानपुर के कमलनाथ जी के मीडिया प्रमुख को सुनिए और पढ़िए। पहले पूरे ब्राम्हण समाज को गाली दी। अब भारत के संभ्रांत जैन समाज(शाह) की तुलना मुगलों/ मुस्लिम आक्रांताओं से कर समाज का मजाक नही उड़ा रहे हैं कमलनाथ जी? कमलनाथ जी, क्या आप ब्राम्हण और जैन दोनों समुदाय से द्वेष रखते हैं ?”