मप्र राज्यसभा चुनाव : एल मुरुगन बने राज्यसभा सांसद, रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) को मध्य प्रदेश में निर्विरोध बीजेपी का राज्यसभा सांसद (BJP Rajya Sabha MP) चुन लिया गया है।मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Legislative Assembly) में रिटर्निंग ऑफिसर ने एल मुरूगन को राज्यसभा सांसद घोषित किया है और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।खास बात ये है कि जादुई आंकड़ा ना होने के चलते कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। यह सीट केंद्रीय मंत्री से राज्यपाल बने थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) के इस्तीफा से रिक्त हुई  थी।

MP Weather : मप्र के इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

इस मौके पर एल मुरुगन ने कहा कि वे मध्‍य प्रदेश के विकास में अपना हर संभव योगदान देंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी आलाकमान का आभार माना।  मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्‍य प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष वीडी शर्मा को भी धन्‍यवाद दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)