MP School : 5वीं-8वीं पर बड़ी अपडेट, छात्रों के लिए जानना जरूरी, फेल होने वाले के लिए होंगे ये नियम

Kashish Trivedi
Published on -
SCHOOL

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कक्षा MP School 5वी से 8वीं की परीक्षा (exam) आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र (school education center) द्वारा जारी पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

दिशा निर्देश के मुताबिक परीक्षा 1 से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा के लिए सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक का वक्त दिया गया। वहीं इस परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को अतिरिक्त सिक्स क्लास उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 2 महीने के बाद फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 जब बारातियों का स्वागत लड़की वालों ने कुछ इस अंदाज में किया, कि पुलिस को आकर छुड़ाने पड़े बाराती

5वी और 8वीं के पेपर 100 अंक के होंगे। छात्रों को 33% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए 60 फीसद अंक जहां लिखित परीक्षा के हैं। वहीं 40 फीसद अंक प्रोजेक्ट के आधार पर तय किए गए हैं। रिजल्ट जिला शिक्षा अधिकारी और मूल्यांकन केंद्र की सहमति के बाद ही जारी किए जाएंगे। वही इसके लिए छात्रों को प्रमोट करने का प्रावधान नहीं है।

वहीं दूसरी बार भी आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि छात्र परिषद नहीं कर पाते हैं तो उन्हें उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी और अगले साल परीक्षा में शामिल होना होगा। स्कूल प्राचार्य मूल्यांकन केंद्र के अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षा का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के बाद 22 अप्रैल को केंद्र और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सत्यापन के बाद रिजल्ट का अनुमोदन किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News