MP School: नए सत्र और परीक्षा को लेकर CM शिवराज ने दिए संकेत, जल्द होगा निर्णय

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में अनलॉक (MP Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार (MP Government) ने बाजार खोलने पर सहमति दे दी है। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में ढील दिया गया है लेकिन परीक्षा (exam) और स्कूल खोलने (MP School) को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इतनी ही नहीं MP Board 12वीं की परीक्षा सहित अन्य प्रोफेशनल एग्जाम (professional exam) को लेकर भी राज्य शासन में कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है।

मध्यप्रदेश में MP Board 12वीं की परीक्षा सहित स्कूल खोलने (school reopen)  और प्रोफेशनल बोर्ड एग्जाम (professional board exam) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के घर से संक्रमण को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश को खोला जा रहा है लेकिन बच्चों के संबंध में भी निर्णय नहीं लिया गया है। बच्चों के संबंध में अलग से बात करूंगा। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि बच्चों की परीक्षा (exam) उनकी शिक्षा के लिए मंत्रियों के समूह बनाया गया है। मंत्रियों के समूह को उचित गाइडलाइन (guideline) के साथ बच्चों की शिक्षा तथा परीक्षाओं को लेकर व्यवस्था करने की बात कही गई है। इसके बारे में जल्दी चर्चा की जाएगी और बड़ा निर्णय लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi