भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (MP School Education Minister Inder Singh Parmar) अपने हिजाब और नए ड्रेस कोड नियम वाले बयान को लेकर बैकफूट पर आ गए है। सत्ता और संगठन की फटकार के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है और वीडिया जारी कर सफाई पेश की है।इंदर सिंह परमार ने कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश के स्कूलों में कोई नया ड्रेस कोड लागू (New Dress Code Rule) नहीं होगा और ना ही सरकार इस पर कोई विचार कर रही है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है फिलहाल स्कूलों में परंपरागत चालू ड्रेस कोड ही चलेंगे।
MP कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण पर क्या बोले गृहमंत्री, देखें वीडियो, ACS को ये निर्देश
इससे पहले सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि कोई भी विवाद नहीं है, ऐसे कोई भी प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार में विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति ना रहे। जहां विवाद है वहां भी हाईकोर्ट में मामला लंबित है।
दरअसल, मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि एमपी के स्कूलों में हिजाब पूरी तरह से बैन (Hijab Ban In MP)रहेगा। हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है, अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो बैन लगेगा। मध्यप्रदेश में स्कूल ड्रेस (School Dress) के अनुसार ही बच्चों को ड्रेस पहनना होगा। हम स्कूल ड्रेस कोड को लेकर काम कर रहे हैं। अगले सत्र से पहले ड्रेस कोड पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
MP School: हिजाब बैन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, देखें वीडियो
इसके बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपना एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि हिजाब बैन करना दूर की बात है। मध्य प्रदेश में इस तरह का जो भी प्रस्ताव होगा उसका कड़ा विरोध करेंगे। किसी भी हाल में इसे लागू नहीं होने देंगे।वही एमपी कांग्रेस ने भी जमकर बीजेपी और सरकार की घेराबंदी की थी। इतना ही नहीं सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का गुस्सा फूटा था।