MP School: राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला कलेक्टरों को लिखा पत्र, 3 दिन के भीतर मांगी जानकारी

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के राज्य शिक्षा विभाग (education department) में एक बड़े घोटाले की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र (State education center) ने इसकी जांच के लिए कलेक्टर (collectors) को पत्र लिखा है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर को पत्र जारी करके 3 दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छात्रों के लिए शौचालय का निर्माण करना प्रस्तावित किया गया था। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राशि भी स्वीकृत कर दी गई थी।

वही विभाग का कहना है कि अब सरकारी स्कूल में बने शौचालय की जानकारी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उनसे जवाब तलब किया है। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि शौचालय के निर्माण किस योजना के तहत किए गए और किस राशि से किया गया है। इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi