SDM और सहायक आयुक्त पर गिरी गाज, सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- तय हो जवाबदेही

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में समाधान ऑनलाइन (samadhaan online) कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) बेहद सख्त मूड में नजर आएं। एक तरफ जहाँ उन्होंने दो अधिकारियों को निलंबित (suspend) करने के निर्देश दिए हैं। वहीँ उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। CM शिवराज ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की शिकायतों पर भी कड़े निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने कहा है कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। समय पर लाभ नहीं देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों (MP Officers-employees) पर कड़ी कार्यवाही की जाये। लंबित आवेदनों का निराकरण अभियान चलाकर किया जाये। सीएम शिवराज ने शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों SDM शहडोल और सहायक आयुक्त खरगोन को निलंबित करने के निर्देश दिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi