MP Weather: इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, रविवार से साफ़ होगा मौसम

mp weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से बारिश (rain) ने मौसम (weather) को सुहावना बना दिया है। शुक्रवार को राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश से तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि से किसानों (farmers) की फसलों (crop) को नुकसान पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज हवा चलने के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

दरअसल मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सागर में सबसे ज्यादा 44.2 मिलीमीटर जबकि राजधानी भोपाल (bhopal) में 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट आई है। हालांकि शनिवार की सुबह राजधानी का मौसम साफ रहा। वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी में शाम तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi