MP Weather: नए सिस्टम के एक्टिव होने से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, बूंदाबादी के आसार

मौसम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मौसम (MP Weather) में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिलेगा। जहाँ मौसम (weather)  के मिजाज में तेजी से बदलाव होंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने इसके आसार जताए हैं। दरअसल 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की वजह से उत्तर भारत में बर्फबारी बढ़ेगी। जिसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा।

दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत और आसपास के इलाके में सक्रिय हो रहा है। जिसका असर हवा के रुख पर पड़ेगा और हवा के रुख बदलते हुए उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होंगे। जिससे 27 दिसंबर से प्रदेश में ठंड का जोर बढ़ जाएगा। वही तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीते 5 दिनों से मौसम में बढ़ रही गर्माहट एक बार फिर बेअसर होगी। पश्चिमी विक्षोभ के निर्मित होने की वजह से उत्तर पूर्वी इलाके में बर्फबारी बढ़ेगी। जिसका असर मध्य प्रदेश के इलाकों में देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार जताए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi