MPPEB: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पर मचा बवाल, कांग्रेस का आरोप- व्यापम की तर्ज पर हुआ घोटाला

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में होने वाले जेल प्रहरी परीक्षा का निरस्त होना सवालों के घेरे में आ गया है। लगातार अब इस पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं विपक्ष लगातार जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा निरस्त होने के पीछे के कारणों पर सवाल करता नजर आ रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस (congress) ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

दरअसल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता (bhupendra gupta) ने सरकार से सवाल उठाए उनका कहना है कि प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (Professional exam board) ने आखिर जेल प्रहरी परीक्षा क्यों निरस्त की। इसका कारण सार्वजनिक करना चाहिए। भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि सिर्फ तीन परीक्षा केंद्रों का स्थान बदलने से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। यह कारण तर्कसंगत नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi