भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने अभ्यर्थियों ((candidate) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल राज्य सेवा परीक्षा 2020 (State service exam 2020) के लिए कुल 25 पदों की वृद्धि की गई है। जिसके बाद रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 260 हो गई है।
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 फरवरी 2021 को शुद्धि पत्र जारी किया गया। जिसके मुताबिक कुल 25 पदों की वृद्धि की गई है। इससे पहले पदों की संख्या 235 थी। जिसे अब बढ़ाकर 260 किया गया है। वहीं 11 अप्रैल को इसकी प्रारंभिक परीक्षा होनी है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से बढ़े पदों में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी के 5 पद और वाणिज्य कर निरीक्षक के 20 पदों की वृद्धि की गई है।
बीते महीने MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी किया था। जिसमें पदों की संख्या 235 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। हालांकि चर्चा थी कि इस बार 150 पदों की बढ़ोतरी की जाएगी। बावजूद इसके अभी सिर्फ 25 पदों की बढ़ोतरी की गई है।
Read More: सांसद सिंधिया ने ग्वालियर में हैरिटेज ट्रेन चलाने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिया ये सुझाव
गौरतलब हो कि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक अनिवार्य किए गए हैं। इसके अलावा प्रश्न पत्र के 10 भाग और 72 भाग इकाई शामिल किए जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में 6 विषयों को शामिल किया गया है। जिसमें राजनीति शास्त्र, भूगोल, भाषा, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्य प्रदेश के राजनीतिक व्यवस्था, संविधान और समाजशास्त्र के साथ विज्ञान विषय को शामिल किया गया है।
MPPSC के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 तक रखी गई थी। वही आवेदन सुधार के लिए 12 फरवरी 2021 तक का वक्त दिया गया है। जिसके बाद 6 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जबकि 11 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।