भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (State Engineering Services Exam 2020) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल MPPSC द्वारा इस मामले में एक विज्ञप्ति (release) जारी की गई है। जिसकी तरफ से घोषणा किया गया कि एमपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम 2020 का आयोजन पुराने नियमों के अनुसार किया गया था लेकिन रिजल्ट (Result) घोषित किए जाएंगे।
इस मामले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर (Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore) ने 21 जनवरी को विज्ञप्ति जारी किए। जिसमें कहा गया कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (State Engineering Services Exam 2020) की आंसर की 9 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई थी। हालांकि आंसर की (Answer Key) जारी होने के बाद 20 दिसंबर 2021 को राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 में संशोधन किया गया था।
MP Board Exam: 10वीं-12वीं छात्रों के परीक्षा पर आई महत्वपूर्ण सूचना, एडमिट कार्ड पर बड़ी अपडेट
वहीं राज्य शासन द्वारा संशोधित नियम के मुताबिक ही राज्य सेवा परीक्षा और राज्य सेवा वन परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए थे। वहीं अब राज्य सेवा अभियांत्रिकी परीक्षा 2020 में भी इसी नियम के तहत रिजल्ट तैयार किए जाएंगे।विज्ञप्ति के माध्यम से MPPSC ने बताया है कि राज्य अभियंत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 में हुए संशोधन के अनुसार घोषित किया जाएगा।
बता दे कि MPPSC द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा का विज्ञापन 29 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था। वरुणा की लहर को देखते हुए टालते टलते परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जिसके लिए उम्मीदवारों को आंसर की 9 दिसंबर 2021 को उपलब्ध करवाए गए थे।
विज्ञप्ति Link
https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/SES_2020_Vigyapti_21.01.2022.pdf