नगर निगम के Spot Fine पर उठे, BJP और कांग्रेस के विरोध के बाद निगम ने दी ये राहत

इंदौर।आकाश धोलपुरे

कोरोना काल और ऊपर से लॉक डाउन की मार ने खास वर्ग से लेकर आम लोगों तक की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में स्पॉट फाइन रूपी व्यवस्था तो एक तरह से गरीबो व मजदूरों के लिये किसी बड़ी मुश्किल से कम नही है। दरअसल, जिला प्रशासन ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम नियम बनाये है जिससे कोरोना का फैलाव न बढ़े। ऐसे में निगमकर्मचारी अपने अधिकारियों के साथ बैठकर शहर के कई क्षेत्रों में 10 हजार, 5 हजार, 1हजार, 500 और 100 रुपए के चालान वसूली में लग गए। इस बात का असर ये हुआ कि दिहाड़ी मजदूरी करने वालो और ठेला चलाने वालों से निगम जुर्माना वसूला रहा है जबकि लॉक डाउन में ऐसे हजारो निर्धन लोग है जो 2 वक्त को रोटी के लिये तरस रहे थे और अब जब वे काम पर लौटे तो उन्हें निगम के भारी भरकम चालानों का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News