अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर हमला, मारपीट, सड़क पर फेंका सामान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में अतिक्रमण (Encrochment) हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले (Muncipal Corporation Team) और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हो गया| दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई, वहीं निगम के अमले पर फुटपाथ पर व्यापार करने वालों ने हमला कर दिया। इसमें प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान समेत दो अन्य लोग चोटिल हुए हैं। हंगामे के दौरान जब अतिक्रमण अमला जब्ती की कार्रवाई करने लगा तो फुटपाथ पर व्यापार करने वालों ने अपने ही हाथों से ठेले व अन्य दुकानों का सामान सड़कें पर फेंक दिया।

दरअसल, रविवार को रायसेन रोड और जेके रोड पर नगर निगम का अतिक्रमण अमला सड़क पर लगी दुकानों और ठेले हटाने पहुंचा था| इस दौरान जमकर हंगामा हो गया, इस बीच कुछ व्यापारियों ने नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान से मारपीट भी कर दी। इतना ही नहीं दुकानदारों ने फल सड़क पर फेंक दिए। इससे बाद यहां पर ट्रैफिक जाम हो गया। अधिकारियों का कहना है कि बीते तीन दिनों से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जेके रोड व आरटीआइ रोड पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इसके बाद भी यहां लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद यहां कार्रवाई की गई|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News