तोमर ने दिया कमलनाथ के पत्र का जवाब, किसानों को लेकर की थी ये मांग

भोपाल।
इन दिनों किसानों को लेकर चिंतित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा था,जिसमे उन्होंने किसान हित में मध्यप्रदेश में किसानो से चना , मसूर व सरसों को समर्थन मूल्य पर ख़रीदने की स्वीकृति देने की माँग की थी।जिसका तोमर ने जवाब दिया है। तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी की स्वीकृति पहले ही दे चुकी है। केंद्र सरकार ने वर्तमान में कठिन परिस्थिति देखते हुए स्वत: ही खरीदी शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

दरअसल, सत्ता से हटने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसानों की चिंता सता रही है ।एक के बाद एक मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखने के बाद उन्होंने मंगलवार को कमलनाथ ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा था।जिसमे उन्होंने किसान हित में मध्यप्रदेश में किसानो से चना , मसूर व सरसों को समर्थन मूल्य पर ख़रीदने की स्वीकृति देने की माँग की थी।कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में किसानों के साथ पक्षपात करने के आरोप लगाते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं करने का आरोप राज्य और केंद्र सरकार पर लगाया था। कमलनाथ ने कृषि मंत्री तोमर को पत्र लिखा था,जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री तोमर ने दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News