Fri, Dec 26, 2025

पश्चिम बंगाल में गरजे नरोत्तम , कहा बंगाल को कंगाल कर दिया ममता दीदी ने

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पश्चिम बंगाल में गरजे नरोत्तम , कहा बंगाल को कंगाल कर दिया ममता दीदी ने

भोपाल , डेस्क रिपोर्ट। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के चलते सभी पार्टियां अपने-अपने जनता के संबोधन में लगी हुई हैं। इसी के चलते जौयपुर विधानसभा के कोटशिला में आज आम सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने गरीबों के नाम पर वोट मांग कर बंगाल को अंधेरे में धकेल दिया। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को कंगाल कर दिया।

यह भी पढ़ें…..MP Weather: मप्र में मौसम बदलने के आसार, यहां बारिश-ओले की संभावना

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभा के संबोधन में आगे कहा कि 32 वर्ष कम्युनिस्ट (Communist) एवं 10 वर्ष टीएमसी (TMC) और उसके बाद कांग्रेस (Congress) ने राज किया लेकिन सोचिए बंगाल को क्या दिया। ये तीनों पार्टियों ने गरीबों के नाम पर वोट मांग कर आपके वोट हतियाते रहीं। वही बंगाल में भुखमरी का जिम्मेदार भी ममता दीदी को बताया। डॉ मिश्रा ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्टी ने बंगाल को बदलने का प्रण लिया है ,दोस्तों हम बंगाल की तकदीर और तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा ‘सबको देखा बार-बार भाजपा को एक बार देखिए ‘

यह भी पढ़ें…..MP का ये जिला जल अभावग्रस्त घोषित, नलकूपों के खनन पर प्रतिबंध