“महाराज” को घेरने नाथ का मास्टर स्ट्रोक, “सिंधिया” के बाल सखा की कांग्रेस में घर वापसी

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) को भले ही राजनीति का चाणक्य कहा जाता हो लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर शुक्रवार को ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला जिसने राजनीति की बयार को तेज कर दिया। हालांकि ये बयार कांग्रेस के लिए ठंडी होगी कि नहीं ये आने वाला समय बताएगा लेकिन उप चुनाव से पहले उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को घेरने के लिए उनके पिता माधव राव सिंधिया (Father Madhav Rao Scindia) के बाल सखा, पूर्व मंत्री और अंचल के खाटी ब्राह्मण नेता बालेंदु शुक्ला (Former minister and Kheti Brahmin leader of the region, Balendu Shukla) की घर वापसी करा ली। कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बालेंदु को अपने आवास पर कांग्रेस की पुनः सदस्यता दिलाई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News