अमेरिका में दिवाली पर रहेगा नेशनल हॉलीडे, सदन में पेश होगा बिल

डेस्क रिपोर्ट। अब जल्द ही अमेरिका में भी दिवाली का अवकाश होगा। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में दिवाली के अवकाश के लिए एक विधेयक पेश हुआ है। इस बात की घोषणा न्यूयॉर्क से सांसद कैरोलिन बी मैलोनी के नेतृत्व में सांसदों ने बुधवार को की है। इन्होंने बताया कि रोशनी के त्योहार दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया है। यदि इस विधेयक को मंजूरी मिल जाती है, तो अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दिवाली पर छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा और भारतीय अमेरिकियों की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान होगा। विधेयक को मंजूरी मिलते ही अमेरिका के कई दफ्तरों में दिवाली वाले दिन छुट्टी रहेगी।

मंदसौर में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से चोरों ने 25 लाख उड़ाए, ताला नहीं टूटा तो ले गए 3 क्विंटल की तिजोरी

इस ऐतिहासिक विधेयक को पेश करने में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति सहित कई सांसद शामिल हैं। कृष्णमूर्ति ने रोशनी के त्योहार दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाला एक प्रस्ताव भी अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है मैलोनी ने कहा कि इस साल दिवाली कोविड-19 के अंधकार से देश के आगे बढ़ने का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘मुझे आपके साथ अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की तलाश का जश्न मनाते हुए गर्व हो रहा है। वास्तव में इस वर्ष दिवाली हमारे देश की कोविड के अंधेरे से बाहर निकलने की सतत यात्रा का प्रतीक है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur