नौतपा: प्रदेश में चौथे दिन नरम रहा सूरज का मिजाज, 1 जून तक केरल में हो सकती है मानसून की एंट्री

भोपाल।

नौतपा में तीन दिन के भीषण गर्मी के बाद चौथे दिन राहत का एहसास हुआ। जब सबसे ज्यादा तपने वाले बुंदेलखंड(bundelkhand), विंध्य(vindhya), चंबल(chambal) के कई इलाकाें में बारिश हुई ।खजुराहो में दोपहर 3 बजे 45 डिग्री(degree) तापमान(temperature) के बीच अचानक 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं और तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद राजधानी में पारा 0.3 डिग्री लुढ़ककर 43.5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीँ मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश कि सम्भावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ मौसम विभाग कि माने तो मानसून एक जून को केरल के तट से टकरा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News