Neemuch News : मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध अफीम के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे इलाके के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह कार्रवाई नारकोटिक्स विंग (एनसीबी) पुलिस द्वारा की गई है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुछताछ की जा रही है। साथ ही, आगे की कार्रवाई भी जारी है।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम हिंगोरिया हवाई पट्टी स्थित सर्किट हाउस के पास से दो युवक पैदल जा रहे थे। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ है। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौकास्थल पर पहुंचकर दोनों से पुछताछ की। इस दौरान वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और वहां से भागने की कोशिश की। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुछताछ जारी
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी राजेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष जो कि तनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान का निवासी बताया जबकि दूसरा संजय उम्र 43 वर्ष प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र निवासी ग्राम बसेड़ी का निवासी है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट