लापरवाही : अस्पताल में 3 मरीजों की मौत, हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप, MLA ने की जांच की मांग

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां देश में लगातार कोरोना(Corona) के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन(Hospital administration) की बड़ी लापरवाही भी उजागर हो रही है।इसी बीच मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में गुरुवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है। जिस ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिया हैं। दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन(Ujjain) जिले के माधवनगर हॉस्पिटल(Madhavnagar hospital) में एक के बाद एक तीन मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बिजली बंद होने की वजह से मरीजों को ऑक्सीजन(Oxygen) मिलना बंद हो गया था। जिससे उनकी मौत हुई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

दरअसल घटना गुरुवार की है। जब उज्जैन के माधवनगर हॉस्पिटल में एकाएक 3 मरीजों की मौत हो गई। इधर कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुनील कछवाय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि माधव नगर हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद तीनों मरीजों की मौत हुई है। तीनों मरीज ऑक्सीजन पर थे जहां अचानक सुबह 10:30 बजे अस्पताल की बिजली चली गई। बिजली जाने से जनरेटर भी चालू नहीं हुआ ऐसे में ऑक्सीजन पर रखें मरीजों की मौत हो गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi