The newly wed bride arrived to take the exam : सतना के पतेरी में शादी के बाद एक दुल्हन के विदाई से इनकार कर दिया। लेकिन इसकी वजह जानकर सभी ने उसका साथ दिया। दरअसल ये दुल्हन ससुराल जाने से पहले अपने बीएड फाइनल ईयर का एग्जाम देना चाहती थी। आज उसका पेपर था और जब उसने ये बात बताई तो दूल्हा और उसके घरवाले भी इस बात के लिए मान गए। दूल्हा खुद उसे अपने साथ लेकर सतना के रामकृष्णा कॉलेज पेपर दिलाने ले गया।
पतेरी में सोमवार रात बिलौन्धा के हीरेन्द्र सोनी और नमिता सोनी की शादी हुई। आज विदाई होनी थी लेकिन नमिता ने कहा कि वो अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर ससुराल नहीं जाएगी। ये बात जब ससुराल पक्ष को पता चली तो उन्होने उसके इस निर्णय का समर्थन किया। आज नमिता की बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा थी और इसके लिए खुद दूल्हा उसे एक्जाम सेंटर तक लेकर आया। फूलों से सजी कार में जब नई नवेली दुल्हन पूरे साज श्रृंगार में परीक्षा देने पहुंची, तो लोग भी उसे देखते रह गए। यहां नमिता ने अपना पेपर लिखा और फिर हीरेंद्र के साथ वापस घर लौट गई। पेपर देने के बाद ही उसकी विदाई हुई। नमिता ने कहा कि हर लड़की को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए और किसी भी हाल में अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं होनी चाहिए। उम्मीद है कि नमिता की ये लगन हमेशा बरकरार रहेगी और आने वाले जीवन में अपनी शिक्षा के माध्यम से वो अपने और दूसरों के जीवन को भी रोशन करेगी।
सतना से फारुख कुरैशी की रिपोर्ट