कोरोना वायरस होने की फैली खबर झूठ,कलेक्टर ने बताया मैसेज को भ्रामक

जबलपुर/संदीप कुमार. कोरोना वायरस को लेकर सोशल साइट में लगातार अफवाह फैलाई जा रही है आलम ये है कि अफवाह से जिला प्रशासन भी परेशान हो गया है लिहाज़ा आनन फानन में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि सोशल साइट में चल रही अफवाह पर कोई भी ध्यान न दे।कलेक्टर ने यह भी कहा है कि जिसने भी यह अफवाह फैलाई है उसकी तलाश की जा रही है साइबर सेल को जाँच के लिए निर्देश भी दिए गए है। प्रशासन भी एक्शन ऐसे व्यक्ति पर लेगा।कलेक्टर भरत यादव ने साफ कहा है कि जबलपुर में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नही मिला है।कलेक्टर की माने तो कोरोना वायरस का जबलपुर में एक भी पॉजिटिव केस नही है। कलेक्टर भरत यादव ने वायरल हो रही इस अफवाह से लोगो को सतर्क रहने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं मिला है । जबलपुर शहर और जिले में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है और चीन और अन्य प्रभावित देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है।कलेक्टर ने बताया कि व्हाट्सअप पर वायरल हो रही अफवाह में जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होना बताया जा रहा है। उस नाम के किसी भी व्यक्ति का न तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है और न ही कोई सेम्पल जांच हेतु लिया गया है।

जबलपुर में हुआ करोना वायरस का अटैक


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News