शिवराज ने की राज्यपाल से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज़, 22 मंत्री ले सकते हैं शपथ

भोपाल

मई के पहले हफ्ते में शिवराज मंत्रिमंडल (shivraj cabinet) का विस्तार (expansion) हो सकता है। संभावना है कि लॉकडाउन (lockdown) खत्म होते ही 6 मई (6 may) या उससे पहले की शिवराज कैबिनेट का विस्तार (cabinet expansion) हो सकता है। सूत्रों से प्राप्त खबरों के मुताबिक इसी सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tondan) से मुलाकात की है और 4 मई (4 may) को वो दिल्ली (Delhi) जाकर हाईकमान से भी मुलाकात करने वाले हैं। चर्चा है कि दूसरी बार शपथ (oath) लेने वाले मंत्रियों (ministers) में कमलनाथ सरकार (kamalnath government) को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले कई बीजेपी विधायकों (bjp mla) और सिंधिया समर्थकों (scindia supporters) को जगह दी जा सकती है। फिलहाल शिवराज के मिनी कैबिनेट (mini cabinet) में पांच मंत्री (5 ministers) है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News