MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

एनजीटी ने चार जिलों के कलेक्टर को जारी किया नोटिस

Written by:Harpreet Kaur
Published:
एनजीटी ने चार जिलों के कलेक्टर को जारी किया नोटिस

जबलपुर, संदीप कुमार।  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) ने आज नागरिक उपभोक्ता मंच की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के चार जिलो में पदस्थ कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि आखिर पटाखा फोड़ने के मामले में क्यो लापरवाही बरती गई है, अब इस मामले में 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े.. MP College: 6 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा-2022, सूचना जारी, इन छात्रों को मिलेगा लाभ

वायु इंडेक्स पूअर फिर भी रात भर फोड़े पटाखे…….
मध्यप्रदेश में एक तो कोरोना ऊपर से पाटखो के धुंए से फैल रहे प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने निर्देश दिए थे कि दीपावली पर सिर्फ 2 घण्टे ही पटाखे फोड़े जाए, बावजूद इसके रात 2 बजे तक लोगो ने आतिशबाजी की इतना ही नही ग्रीन पटाखे भी नही फोड़े गए जिसके कारण वायु इंडेक्स पूअर होता गया, इस मामले पर नागरिक उपभोक्ता मंच की याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने जबलपुर-भोपाल-इंदौर और ग्वालियर के कलेक्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

एनजीटी के आदेशों का क्यो नही किया पालन…..
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जस्टिस शिवकुमार सिंह एवं एक्सपर्ट मेम्बर अरुण कुमार वर्मा की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका को एडमिट कर नोटिस देकर चार सप्ताह में जवाब मांगा है,याचिकाकर्ता ने एनजीटी से माँग की है कि दोषी अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया जाए साथ ही इनकी सर्विस रिकॉर्ड में लिखा जाए।