बिना ID अब इस जिले की सीमा में नही मिलेगा प्रवेश, कोरोना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

निवाड़ी ।मयंक दुबे

उत्तरप्रदेश के झांसी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लोकडाउन के बाद अब निवाड़ी जिला प्रशासन सख्त हुआ है। जिले के कलेक्टर और एसपी सड़को पर आकर लोगो को घरों में रहने ताकीद देते नजर आए। जिले के यूपी एमपी सीमा पर कलेक्टर अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने झांसी व यूपी के इलाके से आए लोगो को रोककर उनके आईडी प्रूफ देख उनके ओरछा व निवाड़ी जिले में प्रवेश के कारणों को पूछा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News