इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस देना पड़ा भारी, अधिकारी का भोपाल ट्रांसफर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना । विधानसभा उप चुनाव (By-election) हारने वाली शिवराज सरकार (Shivraj Government) में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही इमरती देवी(Imrati Devi) का इस्तीफा भले ही मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया हो लेकिन सरकार के मुलाजिम ये मान चुके हैं और इसी आधार पर PWD के कार्यपालन यंत्री ने इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस (Notice) थमा दिया। नोटिस थमाने के बाद कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा (Executive Engineer Omhari Sharma) को शासन ने ग्वालियर (Gwalior) से हटाकर भोपाल (Bhopal) भेज दिया है।

ग्वालियर में पदस्थ लोक निर्माण विभाग यानि PWD संभाग क्रमांक 1 के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा ने इमरती देवी को उनका सरकारी आवास (बंगला) खाली करने का नोटिस दिया। गौरतलब है कि इमरती देवी को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने के बाद झांसी रोड का बंगला क्रं. 44 A आवंटित किया गया था। यह बंगला पहले शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया को मिला था । उनके चुनाव हारने के बाद इमरती देवी को ग्वालियर में यह बंगला पसंद आ गया था। अब चूंकि इमरती देवी चुनाव हार चुकी है तो PWD के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा ने उनको तत्काल आवास रिक्त कर विभाग के आधिपत्य में देने को कहा हैं। पत्र में इमरती देवी को तत्कालीन मंत्री लिखकर संबोधित किया गया और लिखा गया आपको शासकीय बंगला 44 A आपके मंत्री पद के कार्यकाल की अवधि तक के लिए आवंटित किया गया था, वर्तमान में आपके पास कोई पद ना होने के कारण आवास को रिक्त कर लोक निर्माण विभाग को आधिपत्य सौंपने का सादर अनुरोध है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News