भोपाल की कमला नगर पुलिस ने बदमाश सोनू एंजिल को गिरफ्तार किया है, बदमाश 06 महीने पहले घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था, सोनू पर शहर के अलग-अलग थानों में 21 मामलें दर्ज है।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस टीम के सतत प्रयासों के चलते गुरुवार को प्राप्त सूचना पर फरार आरोपी सोनू एंजिल उर्फ तरूण पाल उर्फ जितेन्द्र सिंह पिता रामपाल सिंह को थाना शाहपुरा के त्रिलंगा मार्केट से गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू एंजिल के विरूद्ध पूर्व से थाना शाहपुरा, हबीबगंज, कोलार व टीटी नगर में करीब 21 अपराध दर्ज हैं ।
पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने उसी इलाके में बदमाश का जुलूस निकाला, जहां यसने घटनाओं को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस सोनू एंजिल से पूछताछ करेगी।





