देवास।सोमेश उपाध्याय।
कोरोना संक्रमण(corona virus) पर काबू पाने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार(shivraj sarkar) हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोनावायरस का संक्रमण देवास(dewas) में पैर पसारता ही जा रहा है। आज शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
दरअसल, देवास के वासुदेवपुरा की महिला और सिविल लाइन क्षेत्र में नर्सिंग होम का संचालन करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। देवास में अब तक 32 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अब एक्टिव केस 13 हो गए हैं। दो लोगों को इंदौर की संख्या में प्रशासन द्वारा दर्ज किया जा रहा हैl रिपोर्ट के अनुसार वासुदेव पुरा निवासी और कुलकर्णी नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रसन्ना कुलकर्णी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इस वायरस से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है,ऐसे कुल मिलाकर अबतक 32 लोग जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव से संक्रमित हो गए है।अच्छी बात यह है कि 34 में से 13 मरीज काेरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।
मध्य प्रदेश : रेड जोन वाले 9 जिले
– इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर
ऑरेंज जोन वाले 19 जिले
खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना,
ग्रीन जोन वाले 24 जिले
रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।