अब दिग्विजय को रामेश्वर ने दी यह सलाह

भोपाल।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को फोन कॉल्स पर आ रहे बेहूदा कॉल्स के कारण अपना मोबाइल नंबर बंद करना पड़ा है और इस बात का उल्लेख उन्होंने अपने ट्वीट में किया है ।दिग्विजय सिंह ने इसकी शिकायत बाकायदा मध्य प्रदेश के डीजीपी और सर्विस प्रोवाइडर को भी की है ।अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति होने लगी है ।बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को सलाह दी है कि वह अपने मोबाइल नंबर को मेरे(रामेश्वर शर्मा के) मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट कर दें। रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि आप पहली बार कोई अच्छा काम करने निकले हो लेकिन कोई ना कोई बाधा आ ही गई है लेकिन आप चिंता ना करें और अपना मोबाइल नंबर बंद करने के बजाय मेरे मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट कर दें ।इससे मै लोगों की सहायता भी कर पाऊंगा और जो धमकी दे रहा है उससे भी निपट लूंगा। दरअसल दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट करके अपनी इस समस्या की जानकारी दी थी और यह भी जानकारी दी थी कि अब वे अपने निवास के लैंडलाइन नंबरों पर ही उपलब्ध रहेंगे क्योंकि मोबाइल कॉल्स पर बेवजह बेवजह कॉल आ रहे हैं जो रोके नहीं रुक पा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News