अब MP के इस शहर में बर्ड फ्लू का साया,दो स्थानों पर मृत मिले कौओं से मचा हड़कंप

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। देश के कई राज्यों सहित मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) के कई शहरों में चल रही बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे की दहशत अशोकनगर (Ashoknagar) भी पहुँच गई है। आज सुबह अशोकनगर के मुक्तिधाम क्षेत्र में अचानक 5 कौओं (Crows) के मृत मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया मुक्तिधाम में कौओं (Crows)की मौत पर प्रशासन चिंतन कर ही रहा था कि नेहरू डिग्री कॉलेज (Nehru Degree College) परिसर में लगभग दर्जनभर कौओं (Crows)की खबर बाहर आई  पाए गए हैं। कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि आज सुबह से कौए (Crows) पेड़ों से नीचे गिर रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। सूचना के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी यहां पहुंचे हैं और मृत कौओं को जमीन में दफना दिया है। दो स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन कौओं (Crows)की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अन्य शहरों की तरह ही अशोकनगर में कौओं (Crows) की मौत ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी  है। कलेक्टर ने अधिकारियों से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।  उधर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य तौर पर पशु पक्षियों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम स्थानीय स्तर पर किया जाता है मगर बर्ड फ्लू (Bird Flu) के संभावित खतरे को देखकर इन मृत कौओं (Crows) का यहां पोस्टमार्टम ना कर इनके मृत शरीर जांच  के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....