NEET Result 2020 : आज नहीं इस दिन जारी किया जाएगा रिजल्ट

NEET

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कोरोना संक्रमित और कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण नीट परीक्षा ना दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया है।अब ये छात्र 14 अक्टूबर को 2 बजे से शाम 5 बजे तक की एक ही पाली में परीक्षा दे सकेंगे। वही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 16 अक्टूबर को NEET 2020 के परिणाम जारी करेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्‌वीट कर दी। इससे पहले यह जानकारी आ रही थी कि नीट का रिजल्ट आज मंगलवार को ही जारी होगा।

दरअसल, 12 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका पर  हुई सुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (Undergraduate) यानि नीट यूजी परीक्षा 2020 को वंचित उम्मीदवारों के लिए फिर से आयोजित कराने और नीट परीक्षा परिणामों को लेकर नोटिस जारी किया है।एनटीए ने नीट रि-एग्जाम 2020 के कार्यक्रम जारी करने के साथ ही साथ नीट 2020 रिजल्ट को लेकर भी आधिकारिक जानकारी दी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)