7 मौत और 78 कोरोना पॉजिटिव..फिर भी ऑरेंज जोन में MP का ये जिला

भोपाल।
केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाने के साथ ही कोरोना वायरस के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की ताजा लिस्ट जारी की है। देशभर में रेड में 130 , ऑरेंज में 284 और ग्रीन में 319 जोन शामिल किए गए है। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा बिल्कुल कम है, वे ग्रीन जोन (Green Zone) में हैं। कोरोना के केस वाले लेकिन अब कम जोखिम वाले जिले ऑरेंज जोन (Orange Zone) में हैं और वायरस के हॉटस्पॉट्स वाले जिले रेड जोन (Red Zone) में हैं। इसमें मध्यप्रदेश(madhyapradesh) के जिलों का भी नाम शामिल है, हैरानी की बात ये कि खरगोन को ऑरेंज में शामिल किया गया है जबकी यहां कोरोना मरीजों की संख्या 78 है और अबतक आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।

दऱअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सूची में खरगोन को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जबकी यहां दिनों दिन मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। आज शनिवार को भी चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 78 हो गई है और अबतक यहां सात की मौत हो चुकी है।।जबकी ग्वालियर रेड जोन में है यहां 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, इनमें से छह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अन्य का इलाज चल रहा है । वही भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 10 से ऊपर कोरोना संक्रमित आने पर उस जिले को रेड जोन की श्रेणी में रखा जाता है।लेकिन यहां तो आंकड़े दस से कई गुना है।हैरानी की बात है कि गाइडलाइन किस आधार पर तय की गई है और जिलों के आंकड़ों में ऐसी गलती क्यो की गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News