नर्सेस डे पर नर्सों का धरना, अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। नर्सेस डे (Nurses Day) पर नर्सेस (Nurses) अपने सेवाकार्य के लिए शक्ति देने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हैं लेकिन इस बार नर्सेस (Nurses) ने नर्सेस डे (Nurses Day) पर धरना दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रमके तहत जीआर मेडिकल कॉलेज (GR Medical College) से सम्बद्ध अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह (JAH) की नर्सेस (Nurses) ने आज बुधवार को नर्सेस डे (Nurses Day) पर अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया।

ग्वालियर के गजरा राजे मेडिकल कॉलेज  के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में नर्सेस (Nurses) की कमी को लेकर मध्यप्रदेश नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association)कई बार ज्ञापन दे चुकी है।  एसोसिएशन की मांग है कि जयारोग्य अस्पताल (JAH) में नर्सेस (Nurses) की भर्ती की जाए लेकिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन और ना ही शासन उनकी ये मांग पूरी कर रहा है। एक दिन पहले नर्सेस (Nurses) ने मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन देकर नर्सेस डे (Nurses Day) पर सांकेतिक धरने और फिर उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....