महिला दिवस: एक दिन की कलेक्टर बनी बहादुर बेटी अर्चना ने दिया ये संदेश

कटनी, अभिषेक दुबे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर आज विश्व में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं भारत में भी अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लेकिन खास बात य है कि भारत में जब इस तरह के कार्यक्रम होते हैं तो उसमें एक अलग भाव जुड़ जाता है। क्योंकि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जहां नारी का सम्मान होता है, उसकी पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है, वहां सभी कार्य सफल होते है। इस बार इन भावों के साथ शासन स्तर पर कई तरह के नवाचार किये जा रहे हैं। कटनी जिला प्रशासन (Katni District Administration) ने भी ऐसा ही एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें – महिला दिवस: इस ट्रेन की कमान संभाली महिलाओं ने, रेलवे स्टेशन भी महिलाओं के जिम्मे

8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके को कटनी जिला प्रशासन (Katni District Administration)  द्वारा अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर जिले की बहादुर बेटी अर्चना केवट (Archana Kewat) को एक दिन का कलेक्टर बनाकर इस दिवस के आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं। कैमोर थाना क्षेत्र में दो युवकों को सबक सिखाते हुए छेड़छाड़ से एक बेटी को बचाने वाली बहादुर बेटी अर्चना केवट को नायक फिल्म की तर्ज पर 1 दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....