भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पहले भाजपा (BJP) जहां कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को तोड़कर अपने पाले में ला रही थी, वहीं उपचुनाव (By-election) का समय नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा में सेंध लगाना शुरू कर दिया है। सुर्खी से पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू (Former MLA Parul Sahu) सहित ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) के कुछ भाजपा नेता शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। यह नेता पूर्व सीएम कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि पारुल साहू को कांग्रेस सुर्खी से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) के सामने चुनावी मैदान में उतारेगी।
गोविंद सिंह को 141 वोटों से हराया था
2013 विधानसभा चुनाव में पारुल साहू गोविंद सिंह राजपूत को 141 वोटों से हराया था बावजूद इसके 2018 में पार्टी ने पारुल को टिकट नहीं दिया था। वहीं गोविंद सिंह राजपूत के भाजपा में शामिल होने के साथ ही चर्चाएं तेज हो गई थी कि पारुल भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा सकती है। पारुल सोशल मीडिया पर लगातार अपनी नाराजगी व्यक्त करती आई है। अब सुर्खी से पारुल और गोविंद सिंह राजपूत के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है।
ये कर चुके है दल बदल
इससे पहले पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला (Balendu Shukla), कन्हैया अग्रवाल (Kanahiya Agrawal), ग्वालियर के दिग्गज भाजपा नेता सतीश सिंह सिकरवार (Satish Singh Sikarwar) आदि कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। मार्च में 22 कांग्रेस विधायकों के अलावा जुलाई में तीन कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे।